DehradunUttarakhand

“मौत के सौदागरों” ने रचा देहरादून में “प्राणघातक खेल”

Dehradun : इंसान चंद रुपयों के खातिर इतना गिर जाता है कि उसके लिये दूसरे इंसान के जीवन की कोई कीमत नही रह जाती है.

कम समय में अवैध कमाई के लिये वो कुछ भी कर-गुजर जाते हैं.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है देहरादून के देहरादून के सहसपुर क्षेत्र का.

गौरतलब है कि देहरादून के सहसपुर और सेलाकुई क्षेत्र में बहुत सारी फार्मास्यूटिकल कंपनी है.

दरअसल इस क्षेत्र से कुछ व्यक्ति फार्मास्यूटिकल कंपनी से स्क्रैप हो चुकी दवाई लेकर उनको अप मिश्रित करके कैप्सूल में भरकर अन्य कंपनियों को बेचने का काम कर रहे थे.

आखिरकार यह सूचना पुलिस तक पहुंची.

दवाई और सेहत के खिलवाड़ से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

सहसपुर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की देहरादून के सहसपुर अंतर्गत शंकरपुर में कुछ व्यक्ति नकली दवाइयों का काम कर रहे हैं और शंकरपुर में ही इनके गोदाम भी हैं

इस सूचना के मिलने पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में थाना अध्यक्ष सहसपुर ,स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG और स्वास्थ्य विभाग की जॉइंट टीम ने शंकरपुर मंदिर वाली गली में स्थित एक गोदाम में छापा मारा

छापे के दौरान इस टीम ने आशीष कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है

जिसके कब्जे से लगभग 400 किलो औषधीय सामग्री बरामद हुई

जिस के संबंध में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक (खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ) एफडीए के द्वारा बताया गया कि जो पाउडर बरामद किया गया है उसकी संभावना है कि वह पाउडर हृदय रोग, टीबी, बुखार आदि के इलाज में प्रयोग होने वाली औषधियों के निर्माण में किया जा सकता है

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसकी सैंपलिंग की है और लैब टेस्ट के लिए नमूने सुरक्षित किए गए हैं

मौके से गिरफ्तार किए गए आशीष नामक व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उसके द्वारा एक अन्य गोदाम का पता बताया गया

इस संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा उस अन्य गोदाम पर जब छापा मारा गया

तो वहां से भारी मात्रा में Capsule cells कैप्सूल के खोके से भरे हुए 60 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं

क्या बताया पुलिस पूछताछ में

पूछताछ पर पुलिस को जानकारी हुई कि अभियुक्त आशीष कुमार व अनिल कुमार दोनो लखीमपुर खीरी निवासी है

दोनो एक दूसरे को विगत 3-4 वर्ष से जानते है दोनो स्क्रैप का काम करते हैं।

सेलाकुई में एल्डर फार्मास्यूटिकल नाम की एक कंपनी है जो बंद हो चुकी है

अभियुक आशीष उससे यह सभी दवाइयों के पाउडर स्क्रैप में लेता है और कैप्सूल के कवर की व्यवस्था करना अभियुक्त अनिल की जिम्मेदारी होती थी।

अनिल और आशीष यह पाउडर और कैप्सूल के कवर रुड़की हरिद्वार निवासी इरफान को बेच देते थे और इरफान ही यह पाउडर कैप्सूल में भरकर आगे बेचता था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

आशीष कुमार पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट छतौनियां जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,
हाल निवासी मंदिर वाली गली शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त :-

1- अनिल कुमार निवासी शिव नगर बस्ती सेलाकुई जनपद देहरादून
2- इरफान निवासी रुड़की हरिद्वार

बरामदगी :-

1- औषधीय सामग्री- 400 किलो
2- कैप्सूल सेल्स – 60 प्लास्टिक बैग
(अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!