
देहरादून,24 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के एक स्थानीय व्यक्ति के निर्माणाधीन घर से अज्ञात चोरों ने बिजली की तारें चोरी कर ली थी.
मामले में शिकायत करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के दावा है कि शिकायत के मात्र 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपी दबोचे गये हैं.
क्या है चोरी का मामला ?
डोईवाला के सुगर मिल रोड़ स्थित गन्ना सोसाइटी के नजदीक ही कमल अरोड़ा पुत्र गुलशन अरोड़ा का नया मकान बन रहा है.
कमल अरोड़ा ,डोईवाला के व्यापारी होने के साथ ही कांग्रेस के नेता है.
कमल अरोड़ा के अनुसार 22 अगस्त 2025 को उन्होंने डोईवाला कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया.
जिसमें उन्होंने अपने निर्माणाधीन घर से बिजली की तारें चोरी कर ली गयी हैं
उन्होंने इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज में चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाना भी बतलाया.
पुलिस ने धर दबोचे दो आरोपी
डोईवाला पुलिस के अनुसार बीते रोज लाल तप्पड़ चौकी पर चेकिंग चल रही थी.
इसी दौरान चोरी की गयी बिजली की तारों के साथ दो आरोपी पकड़े गये हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त विवरण
1- मान सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष
2- विकास पुत्र विश्वनाथ निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष
क्या बताया आरोपियों ने ?
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वो दोनो आस-पास के क्षेत्रों में कूडा बीनने का काम करते हैं.
वे नशे के आदी हैं
अपनी नशे की आवश्यकताओं तथा अन्य खर्चों की पूर्ति के लिये उन्होंने निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारों की चोरी की थी.
जिसके बाद उनकी योजना तारों को जलाकर उसमें से तांबा निकालकर उसे बेचने की थी
इससे पहले ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस टीम
01- अ0उ0नि0 मनोज कुमार
02- का0 वीर सिंह
03- का0 सोविन्द्र कुमार
04- का0 विकास फोर
05- का0 विपिन कुमार