Dehradun

( जीव पर दया ) 5 दिनों से जंगल में 50 फीट खाई,मलबे और बोल्डर के बीच फंसे पशु के बचाव में जुटे थानों गांववासी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
” यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी 

देहरादून : मानवता सबसे बड़ा धर्म है।इंसानियत के नाते प्रकृति और पशुओं के संरक्षण को आगे आना हम सभी का कर्तव्य है।मानवता का ऐसा ही एक वाकया पेश आया डोईवाला के थानों गांव में।

यहां गांववालों को सूचना मिली कि सिंधवाल गांव पुल से आगे कोटला-नाही मार्ग पर एक पशुधन पिछ्ले 4-5 दिन से जंगल में मलबा -बोल्डर के बीच में फंसा हुआ है।

डोईवाला के थानों गांव में जंगल में खाई और मलबे-बोल्डर के बीच फंसा हुआ पशु

एक ओर खाई और मलबे के बीच यह अनबोलता धन बेचारा लगभग 5 दिन से खड़ा हुआ था।यह बैठ भी नही पा रहा था।ऐसी विकट परिस्थिति में फंसा देखकर सभी का दिल पसीज गया।

सुबह जब गांववाले मौके पर पहुंचे तो समझ में आया कि 4-5 लोगों की टीम से समस्या हल नही होगी।

ऐसे में सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्त्ता,ग्रामीण और पशुपालन विभाग ने एक साथ इस पशुधन को बचाने की मुहीम शुरू की।सभी के सामूहिक प्रयास से आख़िरकार कठिन जतन कर इस पशुधन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

माना रहा है कि यदि एक भी दिन देरी की जाती तो इसके प्राण निकल सकते थे।

पशुधन को बचाने पर सभी गांववालों को एक सुकून और तसल्ली का एहसास हुआ।

मौके पर ही पशु चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया और इन्जेक्शन भी लगाया गया।

मौके पर मौजूद महीपाल सिंह कृषाली सामाजिक कार्यकर्ता थानों,रविकान्त पुन्डीर कार्यकर्ता विहिप थानों,ललित बिष्ट संजोयक बजरंग दल विहिप थानों,नीरज रावत कार्यकर्ता बजरंग दल विहिप थानों, विकास कोठारी कार्यकर्ता मातृभूमि सेवा सँगठन थानों ,

शिवम रावत,नितिन रावत,निखिल सिंह बजरंग दल विहिप थानों,पशुपालन विभाग से डा०संजीव कुमार एवं राहुल,राजबीर सिंह खत्री नगर कांग्रेस अध्यक्ष डोईवाला एवं टीम में नरेंद्र कश्यप,शुभम भारती,मनीष कुमार,संजीत पाण्डेय,राहुल पासवान,नरेश,फिरोज खान डोईवाला से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!