DehradunUttarakhand

आज से देहरादून से एक नयी फ्लाइट हुई शुरू

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड राज्य के देहरादून विमानपत्तन से आज एक नयी हवाई सेवा शुरू की गयी है जिससे हवाई यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा

Dehradun Airport Director,Prabhakar Mishra देहरादून विमानपत्तन के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि देहरादून के जॉलीग्रांट से आज विस्तारा एयरलाइन्स ने एक नयी हवाई सेवा शुरू की है

यह सेवा देहरादून से बेंगलुरु के बीच शुरू की गयी है

Direct flight from Dehradun to Bengaluru देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा होने से हवाई यात्रियों को एक नयी सहूलियत होगी

यह फ्लाइट इस हवाई रूट पर सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाएगी

गौरतलब है कि इंटरग्लोब एविएशन की इंडिगो फ्लाइट पहले से ही देहरादून और बेंगलुरु के मध्य चलायी जा रही है

इस प्रकार देहरादून और बेंगलुरु के मध्य इंडिगो के साथ ही विस्तारा एयरलाइन्स की सेवा भी यात्रियों को उपलब्ध हो सकेगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!