
Dehradun : होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैंप आयोजित किया जा रहा है।
29 मई से 8 जून तक चलने वाले11 दिवसीय समर कैंप में छात्रों के रुचि अनुसार क्रिकेट ,फुटबॉल ,रोलर स्केटिंग, डांस ,म्यूजिक ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,योगा ,ताइक्वांडो, जिम्नास्ट आदि सभी गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
समर कैंप की शानदार शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डॉ आकाश कुसुम बछेती और प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा द्वारा रिबन काटकर की गई।
इस समर कैंप में लगभग 350 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं जिसमें लगभग 50 छात्र अन्य विद्यालय के सम्मिलित है।
सभी गतिविधियां प्रशिक्षित प्रशिक्षक के द्वारा सिखाई जा रही हैं जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा कुशल प्रशिक्षक चयनित किए गए हैं।
बढ़ते तापमान को देखते हुए विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए उचित जलपान की व्यवस्था की गई है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का भी उचित प्रबंध किया गया है।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
होली एंजल स्कूल के छात्रों का टेनिस बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
आज उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राणा स्पोर्ट्स अकैडमी रुड़की में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई,
जिसमें होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 लड़कों और दो लड़कियों ने भाग लिया।
कोच कुलबीर सिंह के अथक प्रयास और कुशल प्रशिक्षण के द्वारा लड़कियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
जिसमें अंशदीप कौर और अदिति ने प्रति भाग लिया।
वॉइस टीम मैं 11 लड़कों (वंश कुकरेती, शाहनवाज, अर्सलान, अजीत सिंह, वंश चौहान , अक्षत नेगी, सुमित कुमार, लविश बद्री, आयुष सजवान, हितेश कुमार, आदित्य बगियाल,) ने प्रति भाग लिया और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ आकाश कुसुम बछेती ने ने कोच कुलबीर सिंह और टीम को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया ।
विद्यालय प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने भी स्कूल कोच और स्कूल टीम को बधाई देते हुए आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों का उत्साह वर्धन किया।