कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में चीनी मिल के मृतक आश्रितों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Cabinet Minister Premchand Aggarwal handed over appointment letters to the dependents of the deceased sugar mill workers in Doiwala

देहरादून,31 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला शुगर मिल में मृतक आश्रितों को विभिन्न विभागों में स्थाई नियुक्ति के पत्र सौंपे।
गन्ना समिति परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने मृतक नरेंद्र सिंह क्षेत्री के परिजन अभेन्द्र, मृतक वीरेंद्र की शिवानी, मृतक नरेश कुमार के अभ्यांश, मृतक मोहन के विजय कुमार, मृतक सुरेश कुमार की सिया सैनी, मृतक भूपेंद्र के परमिंदर सिंह, मृतक सुरेश कुमार के मयंक, मृतक गुरुचरण के मंजीत सिंह, मृतक अवध बिहारी के दिनेश कुमार, मृतक अरविंद प्रसाद काला के प्रवीण काला, मृतक अवतार के निर्मल सिंह, मृतक बलराम के रोहित, मृतक राजेंद्र बाली के अक्षय बाली, मृतक राजेश कुमार के शिवा सैनी, मृतक अशोक के शिवम कुमार को स्थाई नियुक्ति पत्र वितरित किए।
जब अचानक गन्ना समिति परिसर का निरीक्षण मंत्री अग्रवाल
मंत्री अग्रवाल ने गन्ना समिति परिसर का अचानक निरीक्षण किया।
इस दौरान भवन की जर्जर हालत देख नाराजगी जताई।
वहीं उपस्थिति पंजिका रजिस्टर भी जांचा।
मौके पर ड्यूटी से नदारत लोगों के अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा छोटे गन्ना किसानों को राहत तथा गन्ना पर्ची सर्वप्रथम देने के लिए गन्ना कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता की।
इस अवसर पर गन्ना समिति के सचिव गांधी राम सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्यमंत्री करण बोहरा, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह, सरदार ताजेन्द्र, जिला महामंत्री भाजपा राजेंद्र तड़ियाल, ईश्वर अग्रवाल, दरपान बोरा,गुरदीप सिंह, अरविंद शर्मा, सुषमा चौधरी आदि उपस्थित रहे।