Dehradun

फाइनल अपडेट : अच्छी और बुरी खबर ; डोईवाला में सगे भाई-बहन को कोबरा नाग ने डसा

Dehradun : क्या है घटना

स्थान : पंचवटी कॉलोनी, डोईवाला

निवास : अरविंद पांचाल

दिनांक : 29 जुलाई 2023

समय : लगभग 4 बजे (तीसरे पहर)

घटना : एक काले रंग के कोबरा नाग के द्वारा अरविन्द पांचाल के 3 वर्षीय बेटे शिवांश और साढ़े 4 वर्षीय बेटी आसीन को डस लिया था

जिसके बाद इन दोनों ही बच्चों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

पहले

अच्छी खबर

अरविंद पांचाल का बेटा शिवांश हिमालयन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान इंप्रूवमेंट होने पर आईसीयू में वेंटिलेटर से बाहर वार्ड में शिफ्ट किया गया

कल शाम बेटे शिवांश को हिमालयन हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई

अब

बुरी खबर

काले रंग के कोबरा नाग के द्वारा डसे जाने के बाद आसीन लगातार जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रही थी

जानकारी के मुताबिक कोबरा नाग ने आसीन को गर्दन में नस में काटा जो खून को हृदय में लेकर जाती है जिसकी वजह से आसीन के हार्ट ने लगभग काम करना बंद कर दिया था

कल शाम आसीन के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था यानी आसीन का ब्रेन डेड हो चुका था

जबकि उसका हार्ट 15 या 20% क्षमता पर था

आज शाम लगभग 6:45 आसीन ने आईसीयू में अंतिम सांस ली और उसकी मौत हो गई

यह खबर हम सभी के लिए बेहद दुखद हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!