CrimeDehradunUttarakhand

इलेक्शन में ऑनलाइन शराब मंगानी पड़ी महंगी,लगा हजारो का चूना

उत्तराखंड में चुनाव के दौरान मतदान के दिन शराबबंदी के चलते एक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन शराब का ऑर्डर दिया गया लेकिन यह आर्डर उसके लिए बेहद महंगा साबित हुआ.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून :कृष्णकांत आनंद पुत्र पन्ना लाल निवासी H.No102 JMD 7 हरिपुर कलां देहरादून ने साइबर क्राइम थाना देहरादून मे 15 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी कि कैसे वो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गये है

कृष्णकांत आनंद के साथ कैसे हुयी ठगी

कृष्णकांत आनंद ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी यानि इलेक्शन के दिन वे रायवाला शराब (wine) लेने आये थे तो शराब की दुकान बंद होने पर उन्होंने आनलाइन वाइनशाप का नंबर लिया तो लिये गये नंबर से बात करने पर बताया गया कि इलेक्शन ELECTION के कारण शराब की डिलीवरी आनलाइन की जायेगी.

व आवेदक कृष्णकांत आनंद से एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली. बतायी गयी जनकारी के अनुसार कृष्णकांत आनंद ने आनलाइन अपने एटीएम कार्ड की सभी डिटेल व ओटीपी डिटेल्स को फोन पर शेयर कर दी.

जिसके बाद कृष्णकांत आनंद के खाते से कुल 57,575 – रू0 निकाल लिये गये.

इनकी शिकायत पर थाना रायवाला में 48/22 धारा 420 भा0द0वि0,66 डी आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा इसकी जाँच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!