( इंटरनेशनल साइबर क्राइम ) अमेरिकी नागरिकों को फर्जी गिरफ्तारी का खौफ दिखा ठगने वाले देहरादून आईटी कंपनी के 4 गिरफ्तार
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : अमेरिकी नागरिकों को फर्जी गिरफ्तारी का खौफ दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले देहरादून के साइबर क्राइम गैंग के 4 सदस्यों को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने 20 लैपटॉप,दो डेस्कटॉप,तीन मोबाइल फोन और एक i20 कार को बरामद किया है।
कहां की गई रेड :—
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ट्रैकनाउ ट्रैवल (TREKKNOW Travel) नाम की आईटी कंपनी के देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क के प्लॉट नंबर 2 में रेड की है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार :—
आईटी हेड —दीपक,निवासी उत्तम नगर,दिल्ली
साइमन,निवासी पालम,दिल्ली (सैलरी 19000)
गगन,निवासी –महेंद्र नगर,नेपाल (सैलरी 17000)
और मोनू
जबकि आईटी कंपनी का मालिक गौरव उर्फ गुलशन फरार है ।
वह दिल्ली का रहने वाला है।
क्या थी इस गैंग की मॉडस ऑपरेंडी :—
पुलिस उप महानिरीक्षक,अपराध एवं कानून व्यवस्था,नीलेश आनंद भरणे से प्राप्त जानकारी के अनुसार
देहरादून की TREKKNOW Travel कंपनी (साइबर क्राइम गैंग) के सदस्य ठगी करने के इरादे से अपने आप को अमेरिका के कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन ऑफिस ( US CUSTOMS & BORDER PROTECTION OFFICE ) का एंप्लॉय बताया करते थे।
पहले यह अमेरिकी नागरिकों को फर्जी गिरफ्तारी और फर्जी वारंट की धमकी देते थे।
जिसके बाद यह कानूनी सलाहकार (Legal Advisor ) के रूप में कानूनी मदद की पेशकश करते थे।
यह कानूनी सलाह अमेरिकी नागरिकों को बहुत भारी पड़ती थी क्योंकि देहरादून का यह साइबर क्राइम गैंग कानूनी सहायता के बदले अच्छी खासी मोटी रकम तय करते थे।
जिसे इन्हीं के गैंग के अन्य सदस्य वसूलते थे।
कहां थे इनके ठिकाने :—
देहरादून के इस साइबर क्राइम गैंग के सदस्यों ने मालसी में 11 कमरे लिए हुए थे।
इनकी आईटी टीम के हेड साइमन और दीपक डी आई टी कॉलेज के नजदीक इंपीरियल हाइट में रहा करते थे।
जबकि अन्य सदस्य गौरव पेसिफिक हिल के फ्लैट में रहा करता था।