अंकिता भंडारी मामले में राजभवन पर धरने का मामला,2 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : क्या है मामला
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में वीआइपी के नाम को उजागर करने की मांग को लेकर ऋषिकेश में आमरण अनशन कर रहे पांच अनशनकारी कल शनिवार सुबह न्याय की मांग को लेकर राजभवन पहुंच गए
राजभवन के समक्ष आंदोलनकारियों ने धरना आरंभ किया, लेकिन 15 मिनट बाद ही कैंट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई। आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने के दौरान उनकी पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई इसी संदर्भ में की गयी है .
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दायित्व के निर्वहन में प्रभावी कार्रवाई न करने के आरोप में दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है
गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड को लेकर ऋषिकेश में जयेंद्र रमोला अपने साथियों के साथ विगत कुछ दिनों से धरना दे रहे थे
कल जयेंद्र रमोला कांग्रेस नेता अपने कुछ साथियों के साथ राजभवन की ओर धरना देने चले गए जयेंद्र रमोला के द्वारा यह कहा गया कि कि जब सरकार हमारे पास हमारी सुध लेने के लिए नहीं आई तो हम खुद चलकर सरकार के पास पहुंच गए हैं राज भवन के नजदीक पहुंचते ही आनन-फानन में देहरादून पुलिस द्वारा जयेंद्र रमोला बाद साथियों को मौके से गिरफ्तार करके कैंट थाने लाया गया
इन पर हुई कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट से तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है उन पर आरोप है कि सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है.
इसके साथ ही ऋषिकेश के कोतवाल इंस्पेक्टर रवि कुमार सैनी को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है इंस्पेक्टर रवि सैनी पर आरोप है कि अनशन कार्यों के धरना स्थल पर नियमित रूप से निगरानी नहीं की गई है.
देहरादून के थाना कैंट में नियुक्त सब इंस्पेक्टर जगत सिंह को भी थाना कैंट से तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन हाजिर किया गया है उन पर आरोप है कि सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आज आदेश जारी जारी करते हुए संबंधित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि वह तत्काल पुलिस लाइन देहरादून रवाना होकर अनुपालन से उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें.
इसके साथ ही एसएसपी देहरादून दें इंस्पेक्टर विनय कुमार प्रभावी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय को अगले आदेश तक थाना प्रभारी कैंट के पद पर संबंध किया है उनकी यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.