Dehradun : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के शुरू होते ही डोईवाला के समाजसेवी और शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में जुट गए हैं बीते कई वर्षों से लगातार सेवाभाव से अनवरत यह कार्य चल रहा है
क्या होती है “कांवड़ यात्रा”
श्री अमरनाथ यात्रा से लौटे तीर्थ यात्री मनीष धीमान ने बताया कि श्रावण मास में कांवड़िये गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हुए अपने गांव वापस लौटते हैं इसी को कांवड़ यात्रा कहा जाता है
श्रावण की चतुर्दशी के दिन उस गंगाजल से अपने घर के आस-पास शिव मंदिरों में शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है
भोले की सेवा में परमानंद प्राप्ति
शिवभक्त नीरज सिंघल ने बताया कि कांवड़ यात्रियों को साक्षात भगवान शिव का रूप मानते हुए भोले की सेवा में सभी लोग जुट जाते हैं हर दिन हमारा उत्साह दूना हो जाता है
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों के विश्राम ,भोजन और जरूरत पड़ने पर फर्स्ट एड की व्यवस्था भी की गई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
शिव भक्तों की तमाम व्यवस्था
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक विशाल टेंट लगाते हुए बाकायदा तख्त और गद्दे बिछाकर कावड़ियों के विश्राम की व्यवस्था की गई है कावड़ियों की सेवा में लगातार 24 घंटे भोजन ,चाय पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई है
प्रतिदिन प्रसाद का मैन्यू चेंज होता रहता है
पहले दिन जहां मीठे में बालूशाही थी तो दूसरे दिन गरमा-गरम दूध और जलेबी जबकि आज ड्राई फ्रूट डली हुई खीर की व्यवस्था रही
डीजे पर लगातार भोलेनाथ के गीत भजन आदि चलते रहते हैं जिस पर कांवड़िये थिरक उठते हैं
कुछ फल विश्राम ,भोजन इत्यादि के बाद दोगुनी उर्जा के साथ बम-बम भोले का जय जयकार करते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान कर जाते हैं
आज डोईवाला प्रेस क्लब और जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के तमाम पत्रकार सेवा कार्य के लिए लच्छीवाला टोल प्लाजा पहुंचे
डोईवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन सिंघल के अलावा पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ,प्रीतम वर्मा ,रजनीश प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह चौहान,संजय राठौर ,चमन कौशल,रितिक अग्रवाल ,विक्रांत वर्मा विजय शर्मा पहुंचे इनके अलावा सेवा कार्य में राकेश गुप्ता,नीरज सिंघल,प्रवीण सैनी,इंद्रजीत साहनी,पम्मी राज,मनीष धीमान,वेद प्रकाश धीमान,अनिरुद्ध सिंह आदि बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे