CrimeDehradunExclusive

डोईवाला के लच्छेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी,”नींद” के बाद शिव मूर्ति को चोर ने किया “हाथ जोड़कर प्रणाम”

डोईवाला के लच्छीवाला में स्थित ब्रिटिश काल से ही मान्यता प्राप्त लच्छेश्वर शिव मंदिर में बीती रात चोरी हो गयी है.
> जाली काटकर चोर ने किया प्रवेश
> सरिये की मदद से तोडा है ताला
> मंदिर प्रांगण में कुछ देर सोया चोर
> हाथ जोड़कर किये शिव को प्रणाम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज के साथ जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
आर पी सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला स्थित प्रसिद्द लच्छेश्वर मंदिर में एक व्यक्ति के द्वारा चोरी की गयी है.

( वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें )

पहले थोड़ी नींद ,फिर चोरी

कहते हैं Rest is Best Before the Test

कुछ ऐसा ही बीती रात एक चोर ने किया.

लच्छीवाला स्थित लच्छेश्वर महादेव शिव मंदिर के उत्तर-दिशा में बनी लोहे की जाली को कटर के माध्यम से काटकर एक चोर भीतर घुस गया इसके बाद चोर ने कुछ देर मंदिर के फर्श पर लेटकर सो गया ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

हाथ जोड़कर शिव को प्रणाम,फिर चोरी 

ऐसा प्रतीत होता है मंदिर में चोरी करने आया चोर भी महादेव शिव का भक्त था

क्यूंकि कुछ देर सोने के बाद इस चोर ने मंदिर के ताले को तोड़ने के तमाम जतन किये और आखिरकार ताला तोड़कर वह मंदिर के भीतरी स्थल में प्रवेश कर गया.

मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिव-पार्वती के परिवार को चोर ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कुछ प्रार्थना भी की है.
जिसके बाद चोर ने मंदिर के दान-पात्र को उठा लिया इसने दान-पात्र का ताला तोड़कर उसमें से दान के रुपये पैसे चुरा लिए हैं.

मंदिर समिति और सभासद ने किया धन्यवाद

इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी जिस पर कार्रवाई करते हुये एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके घर के पलंग के नीचे से चोरी की रकम बरामद कर ली गयी है.

वार्ड नंबर 01 के सभासद मनीष धीमान और लच्छेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष मधु पोरेल,महामंत्री प्रदीप कुमार,सलाहकार अशोक पोरेल और कोषाध्यक्ष मोहन प्रसाद शर्मा के द्वारा स्थानीय पुलिस का धन्यवाद किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!