डोईवाला के भानियावाला में सड़क दुर्घटना
Road accident in Bhaniyawala of Doiwala
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज भानियावाला में एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो लोग घायल हुए है
घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर भानियावाला तिराहे पर एक कार ने फल की ठेली लगाने वाले एक व्यक्ति और
एक स्कूटी चालक को टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है
स्कूटी चालक की पहचान गौरव पुत्र शुभम उम्र 31 साल के रूप में हुई है
गौरव रजौली सहसपुर का रहने वाला है
इस एक्सीडेंट में गौरव का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है
गौरव को मल्टीपल इंजरी हुई है
जिसको 108 एंबुलेंस द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार गौरव की बहन मियांवाला में रहती है
गौरव भानियावाला से देहरादून की ओर जा रहा था
तभी एक कार द्वारा उसको व फल की ठेली लगाने वाले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी गई
दूसरे व्यक्ति की पहचान मुबारक अली पुत्र मोहम्मद सादिक उम्र 36 वर्ष के रूप में हुयी है
यह भनियावाला तिराहे पर फलों की ठेली लगाता है
मुबारक अली जॉलीग्रांट का रहने वाला है
मुबारक अली को भी जॉलीग्रांट हिमालयन अस्पताल भर्ती कराया गया है
सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही की जा रही है