Uncategorized

उत्तराखंड के इन 4 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए “रेड अलर्ट” जारी

"Red alert" issued for the next 24 hours in these 4 districts of Uttarakhand

देहरादून,2 सितम्बर 2025 : उत्तराखंड में राज्य मौसम केंद्र,देहरादून के द्वारा ताजा अपडेट जारी किया गया है.

जिसके अनुसार प्रदेश के चार जिलों के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया गया है

जिसके चलते एहतियात बरतने की आवशयकता है

स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर ख़ास ध्यान देने की आवश्यकता है

India Meteorological Department issued “Red Alert” for 4 Districts of Uttarakhand

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है

जिसका सामान्य जन जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है

उत्तराखंड सरकार और प्रशासन तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य निरंतर कर रहे हैं

अगले 24 घंटों में रेड अलर्ट दिनांक 02.09.2025, 10:19 AM बजे से दिनांक 03.09.2025, 10:19 AM बजे तक के लिए जारी किया गया है

India Meteorological Department issued “Red Alert” for 4 Districts of Uttarakhand

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के इन 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट है

(1) चंपावत

(2) देहरादून

(3) नैनीताल

(4) ऊधमसिंहनगर

इन जिलों के के अलग-अलग स्थानों पर जैसे कि

• हल्द्वानी
• रुद्रपुर
• बाजपुर
• काशीपुर
• लोहाघाट
• रामनगर
• खटीमा
• डोईवाला
• चकराता
• मसूरी
• रायवाला

शामिल हैं

इन स्थानों के साथ ही इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ छींटे/बिजली गिरने/बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की संभावना है

India Meteorological Department issued “Red Alert” for 4 Districts of Uttarakhand

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!