Dehradun

ऋषिकेश में “हनुमंत पुरम विकास मंच” अनाथ बच्चों संग मनाएंगे आजादी का जश्न,जगमगायेंगें 75 दीये और 75 वर्षीय होंगें सम्मानित

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :“हनुमंत पुरम विकास मंच ” के तत्वावधान में ऋषिकेश में अनाथ बच्चों के साथ आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

आजादी के अमृतोत्सव के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा.

हनुमंत पुरम विकास मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के शुभावसर पर उत्साहपूर्वक आजादी का अमृत उत्सव मनाने की प्रेरणा दी है उसी को दृष्टिगत रखते हुए एक भव्य आयोजन किया जा रहा है.

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर के दृष्टिगत मंच द्वारा 12 अगस्त को सायं 4:00 बजे आजादी की 75 वी वर्षगांठ अनाथ बच्चों के साथ मनायी जाएगी. 

यह बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगें इसके अलावा मंच के द्वारा स्वाधीनता सेनानियों एवं शहीद परिवार के वंशज व प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जायेगा.

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 दीये,75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

मंच के महामंत्री अतुल गुप्ता एवं सचिव जितेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर हनुमंत पुरम में घर-घर तिरंगा लगाया जाएगा.

आजादी की 75वी वर्षगांठ पर 75 दिए जलाए जाएंगे इस अवसर पर मंच के 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया जाएगा.

गंगानगर क्षेत्र के उत्तराखंड भारत में टॉप आए छात्र छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। मंच की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के सभी सदस्यों को कार्यभार सौंप दिये गये है.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा ,महामंत्री अतुल गुप्ता व सचिव जितेंद्र रावत के चले संचालन में पूर्व सभासद बृजपाल राणा, राजेश सूद ,चंद्रभान आसुजा,पीडी बिजल्वाण, राम रतन शर्मा, मुकेश नेगी, दिव्यांशु नेगी ,सौरव कालड़ा, हरिओम कक्कड़ ,प्रदीप बख्शी, रमेश नरूला ,राजेंद्र भोला विक्रांत अरोड़ा, जगदीश छोकरा, संजय खरबंदा ,नवनीत भारद्वाज, राजेंद्र सिंह कृषाली , संदीप विरमानी, अजय ब्रेजा, गीता सचदेवा ,गोल्डी ब्रेजा सागर अरोड़ा, एवं तमाम सदस्यगण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!