DehradunHaridwarUttarakhand

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंचेगी ऋषिकेश, इस कार्यक्रम में लेंगी भाग

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ऋषिकेश पहुँच रही है वह यहां पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

एम्स ऋषिकेश का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल (मंगलवार) को आयोजित होने जा रहा है जिसमे भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।

जबकि सूबे के राज्यपाल ले. जर्नल गुरमीत सिंह और भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डाॅ. विनोद के. पॉल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे

आज संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉक्टर )मीनू सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और संबन्धित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संस्थान में दीक्षांत समारोह का यह चौथा आयोजन है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व 3 नवम्बर -2018, 14 मार्च -2020 और 13 जुलाई- 2023 को एम्स में तीन बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समरोह में 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी।

> मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि

> 14 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक से नवाजे जाएंगे टाॅपर

उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 टाॅपरों का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है।

इनमें से कुछ टाॅपर एक से अधिक गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे।

यह समारोह मंगलवार को अपराह्न 4 बजे से संस्थान के मुख्य ऑडिटोरियम में शुरू होगा।

प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की टीमें बनाकर उन्हें सम्बन्धित कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!