CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला में 3 लाख से अधिक की चोरियों के मामले में रुड़की का 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

A 22-year-old youth from Roorkee has been arrested in connection with a theft case of over Rs 3 lakh in Doiwala.

देहरादून,6 दिसंबर 2025 : डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी के घटनाओं का खुलासा किया है.

इस मामले में चोरी के माल सहित रुड़की के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला डोईवाला के थानों रोड़ स्थित गोविंदपुरम में रहने वाले प्रतीक रस्तोगी का है.

उनके घर से कुछ नगदी और जेवर चोरी कर लिये गए थे.

जबकि दूसरा मामला रेशम माजरी की आम वाली लाइन में रहने वाले सचिन रावत का है.

सचिन के घर से ज्वैलरी,नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे.

चोरी के वारदात के बाद डोईवाला पुलिस ने एक टीम गठित की.

जिसके द्वारा दोनों घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया.

घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया.

जिसकी सहायता से संदिग्धों के खिलाफ अहम जानकारी जुटायी गयी.

इस जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.

इसके साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया.

उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई.

जिसके आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया.

आज मुखबिर से खास जानकारी प्राप्त हुई.

जिसके चलते चैकिंग के दौरान रेशम माजरी, लालतप्पड से आरोपी गणेश गिरी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

गणेश गिरी की उम्र 22 वर्ष है.

वह हरिद्वार जिले के ग्राम ब्रहमपुर थाना सिविल लाईन रूडकी का रहने वाला है.

उसके पास से घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद कर ली गयी है.

पूछताछ में क्या बताया आरोपी ने

आरोपी ने बताया गया कि वो नशे का आदी है

तथा घुमंतु प्रवृत्ति का है.

अपने नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिये उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

गणेश गिरी पुत्र शिव गिरी निवासी ग्राम ब्रहमपुर थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास 

01- मु0अ0स0: 289/2025 धारा: 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस
02- मु0अ0स0: 312/2025 धारा: 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस

बरामदगी:

01- घटनाओं में चोरी की गयी ज्वैलरी अनुमानित मूल्य लगभग 03 लाख रू0
02- घटना में चोरी किया गया मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी: 01
03- घटना में चोरी की गयी नगदी 7950 रु0

पुलिस टीम:

01- उ0नि0 विनय मित्तल चौकी प्रभारी लालतप्पड
02- उ0नि0 नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
03- अ0उ0नि0 मनोज कुमार
04- हे0का0 विनोद चौधरी
05- कां0 विकास फोर
06- कां0 सचिन सैनी
07- कां0 कुलदीप कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!