ऋषिकेश में “अंतिम संस्कार” कर रहे व्यक्तियों पर हमले,मारपीट के 2 आरोपी और गिरफ्तार
बीती 28 जुलाई को ऋषिकेश में अंतिम संस्कार कर रहे व्यक्तियों पर हमला,मारपीट करने के आरोप में पुलिस के द्वारा आज दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
> ऋषिकेश में अंतिम संस्कार कर रहे व्यक्तियों पर हमले का आरोप
>किशन मंडल,जितेंद्र,अनिल ,प्रदीप सहित 25 अन्य हैं आरोपी
>IPC -147,148,149,297,325,323,326,307,504,506
> धारदार हथियार,गंडासे ,कटार और लोहे के पाइप से हमले का आरोप
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : ऋषिकेश कोतवाली में बीती 28 जुलाई को ललन झा नामक व्यक्ति द्वारा एक तहरीर दी गई
जिसमें आरोप लगाया गया कि किशन मंडल, जितेंद्र, अनिल ,प्रदीप और लगभग 25 लोगों के द्वारा स्वयं व साथियों के साथ धारदार हथियार,गंडासे ,कटार ,लोहे के पाइप से अंतिम संस्कार में आए लोगों को बुरी तरह से मारा पीटा गया उनके साथ गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.
ऋषिकेश पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली में एक मुकदमा संख्या 409/2022 पंजीकृत किया गया.
जिसमें आईपीसी की धारा 147,148,149,297, ,325,323,326,307,504,506 आईपीसी बनाम किशन मंडल आदि पंजीकृत किया गया.
पुलिस ने इस मामले में एक टीम गठित करते हुए आरोपियों के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुए पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय के सामने पेश किया है.
इस मामले में पुलिस द्वारा अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है.
इसी क्रम में आज ऋषिकेश पुलिस के द्वारा दो अन्य आरोपियों को चंद्रभागा के पास से गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा बताया गया है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
आज ऋषिकेश पुलिस के द्वारा इस मामले में मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल में रहने वाले 22 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र कन्हैयालाल और 26 वर्षीय कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी पुत्र स्वर्गीय चक्र बहादुर को गिरफ्तार किया गया है