Dehradun

पेन-इंडिया फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

नव वर्ष के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) ने जरूरतमंदों व निराश्रितों को कंबल बांटे.

रानीपोखरी में जाखन नदी किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर जरूरतमंदों को करीब 40 कंबलों का वितरण किया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा कार्य है।

इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस सर्दी के बचाव के लिए कुछ लोग पर्याप्त प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं। पीआईएफ हमेशा जरुरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर है।

पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक तंगी के चलते गर्म कपड़ों का प्रबंध नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंदो की आवश्यकता को देखते हुए फाउंडेशन की ओर से कंबल वितरित किए गए हैं।

पीआईएफ सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि लगातार लोगों की सेवा की जा रही है। ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान विजया केशवया, सुशील नौटियाल वॉलंटियर शिक्षिका दीपालिका नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!