PoliticsUttarakhand

(रण की रणनीति) मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा “खटीमा” से करेगी कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का “श्री गणेश”

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107-रजनीश सैनी

देहरादून : उत्तराखंड में 2022 के चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रीय हो गयी हैं।ऐसे में एक बार फिर रैली और यात्राओं का दौर देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड मैं “परिवर्तन यात्रा” निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत वह तराई के इलाके से करने जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी और किसानों,स्वास्थ्य सेवाओं आदि तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जायेगी।

आगामी 3 सितम्बर को कांग्रेस अपनी “परिवर्तन यात्रा” की शुरुआत खटीमा विधानसभा से करेगी।

इस परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सहित सभी बड़े नेता इसमें शामिल होंगें।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के तराई के इलाके में किसान आंदोलन के मुद्दे का अच्छा-ख़ासा प्रभाव देखने को मिला है।

जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री की उम्मीदवार ममता बनर्जी की विधानसभा से की थी कुछ उसी तर्ज पर कांग्रेस,सत्तासीन भाजपा के सीएम पुष्कर धामी की विधानसभा से अपनी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।

ये देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी रण में कांग्रेस को इस रणनीति का कितना फायदा मिलता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!