
प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज दो अलग-अलग इलाकों में डेड बॉडी मिलने से सनसनी मची हुई है.
आज देहरादून के करणपुर और बिंदाल पुल के नजदीक दीपलोक कॉलोनी में अलग-अलग दो व्यक्तियों की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :
करणपुर इलाके से मिली लाश
दिन दहाड़े रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के करणपुर इलाके में एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की डेड बॉडी मिली है. जिसकी शिनाख्त सुरेंद्र जायसवाल के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र जायसवाल की गला घोंटकर हत्या की गई है.
एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई इस सुरेंद्र जायसवाल 2 दिन से अपनी बिल्डिंग से नीचे नहीं आए हैं.
जब नजदीक की बिल्डिंग से देखा गया तो वह फर्श पर लेटे हुए थे.
इस घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सुरेंद्र जायसवाल की लाश मौके पर पड़ी हुई थी. उनके गले पर बैग का फीता बंधा हुआ था .जिससे माना जा रहा है कि किसी ने गला घोटकर उनकी हत्या की है.
पुलिस द्वारा मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं.
मृतक की लाश का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.
दूसरा केस,कार के अंदर मिली लाश
देहरादून के एक अन्य प्रकरण में दीपलोक कॉलोनी के फव्वारा चौक के नजदीक कार में एक व्यक्ति की लाश मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि फव्वारा चौक के पास कार के भीतर एक व्यक्ति चित्त अवस्था में लेटा हुआ है. पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से मृतक की लाश को हॉस्पिटल भिजवाया गया
मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे मृतक की पहचान चरणजीत ओलख के रूप में की गई है .उसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है.वह 607 दीपलोक कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है .
जानकारी के अनुसार मृतक शराब का आदि बताया जा रहा है .पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के साथ ही अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है