DehradunUttarakhand

( NRMU मीटिंग ) डोईवाला रेलवे स्टेशन में पार्किंग का ठेका,रात्रि ड्यूटी भत्ते,नयी भर्ती सहित 8 बिंदु हुये तय

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (Northern Railway Men’s Union) की देहरादून शाखा की एक मीटिंग आज डोईवाला में आयोजित की गयी।जिसमें आठ बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ।

NRMU के देहरादून शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि यूनियन रेलवे कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।आज डोईवाला की मीटिंग में आपसी सलाह से कुछ बिंदु तय किये गए हैं।

(1) लगेगा मेन गेट :–

अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि डोईवाला का रेलवे स्टेशन का मेन गेट लगाया जायेगा।

(2) पार्किंग होगी शुरू :–

रमेश कुमार ने बताया कि डोईवाला रेलवे स्टेशन पर बाहरी व्यक्ति अपना वाहन पार्क करते हैं।जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।इस समस्या के हल के लिये रेलवे स्टेशन में पार्किंग सुविधा शुरू की जायेगी।इसके लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

(3) रेलवे कॉलोनी की सुरक्षा के लिये जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) को NRMU की ओर से पत्र लिखा जायेगा।

(4 ) मिलेगा रात्रि ड्यूटी भत्ता :–

NRMU के देहरादून शाखा मंत्री उग्रसेन सिंह ने बताया कि बीती जुलाई में जॉइंट कॉउन्सिल मीटिंग (Joint Council Meeting) दिल्ली में हुई थी।

जिसमें दोनों मान्यता प्राप्त रेलवे कर्मचारी संगठनों नेशनल मजदूर यूनियन (इंटक) और आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (हिंद मजदूर सभा) और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन,कैबिनेट सेक्रेटरी सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों के मध्य वार्ता के बाद एक लिखित समझौता हुआ है।

जिसके अनुसार 43600 से अधिक बेसिक वेतन के सभी कर्मचारियों को भी रात्रि ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance) दिया जायेगा।

इसका तात्पर्य यह है कि सभी ग्रेड पे को इसका लाभ मिलेगा।

(5) न्यू ऋषिकेश में की-मेन की भर्ती के लिये संबंधित मंडल अधिकारी को यूनियन के द्वारा पत्र लिखा जायेगा।(

6) कांसरो रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था हेतू बोरिंग के लिए वन विभाग की अनुमति प्राप्त हो गयी है।यहां जल्द ही काम शुरू हो जायेगा।

(7) रेलवे प्लेटफार्म की फेंसिंग जहां-जहां से टूटी हुई है उसकी रिपेयरिंग जल्द की जायेगी।

(8) रेलवे की डाउनसाइड कॉलोनी में ड्रैनेज सिस्टम को लेकर आ रही दिक्क्तों के समाधान के लिये इंजीनियरिंग विभाग को पत्र लिखा जायेगा।

आज आयोजित इस मीटिंग में मुख्य रूप से NRMU देहरादून शाखा के अध्यक्ष रमेश कुमार,उपाध्यक्ष राकेश चंद,ओपी मीणा,विश्वजीत शर्मा,विक्रांत सिंह,शाखा मंत्री उग्रसेन सिंह,सहमंत्री ओमवीर सिंह,राजेंद्र सिंह राठी,तेजेन्द्र सिंह,नरेश गुरुंग,नरेश कुमार कोषाध्यक्ष धनीराम और रतन सिंह तोमर,रणजीत देशवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!