DehradunUttarakhand

नोबेल विजेता आरौन चिहानौवेयर ने दिया SRHU में “सक्सेस मंत्र”

Nobel Laureate Aaron Ciechanover delivered lecture in Swami Rama Himalayan University,Jollygrant.

He addresed the students under the ‘Distinguished Lecture Series’ of the SRHU.

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के नाम एक ओर उपलब्धि दर्ज हो गई है। एसआरएचयू उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय बन गया.

जहां पर नोबेल पुरस्कार विजेता ने छात्र-छात्राओं से छात्र-छात्राओं से संवाद किया.

एसआरएचयू में इजरायल के नोबेल पुरस्कृत से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर की ‘विशेष लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का आयोजन किया जा रहा है.

> एसआरएचयू के छात्र-छात्राओं को नोबेल विजेता ने किया संबोधित
> स्टूडेंट्स को नोबेल पुरस्कृत डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने दिया सक्सेस मंत्र
>एसआरएचयू में डॉ.आरौन का दो है दिवसीय कार्यक्रम
> विशेष लेक्चर सीरीज के दौरान छात्र-छात्राओं को किया संबोधित
>रसायन विज्ञान में शोध के लिए डॉ.चिहानौवेयर हैं नोबेल पुरस्कार-2004 पुरुस्कृत
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : गुरुवार को नोबेल पुरस्कृत वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने स्वामी राम सेंटर में संस्थापक डॉ.स्वामी चित्र के समक्ष पुप्षांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने दौरे के पहले दिन कैंपस के ओपन एयर थियेटर में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

इससे पहले विश्वविदयालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध होकर तालियां बजाकर डॉ.आरौन का गर्मजोशी के साथ आयोजन स्थल पर स्वागत किया।

डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने भी छात्र-छात्राओं का अभिवादन स्वीकर कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए आपको धैर्य और दृढ़ता रखनी होगी। सामाजिक दबाव से प्रभावित न हों और जो आपकी हॉबी हो उसको ही अपना काम बनाएं।

जीवन में सफल होने के लिए अच्छ लोगों के संपर्क में रहें। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने डॉ.आरौन से विभिन्न सवाल पूछे जिनका उन्होंने संतुष्टिपूर्ण जवाब दिए।

एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार इस तरह की एकेडमिक एक्टविटी का आयोजन किया जा रहा है।

नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर लेक्चर सीरीज के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर के व्यापक एवं प्रभावी अनुभव को जानने का सुनहरा अवसर प्रदान करना है।

डॉ.धस्माना ने बताया कि शुक्रवार को डॉ.आरौन के एसएससी ऑडिटोरियम में विभिन्न विषयों पर दो लेक्चर आयोजित किए जाएंगे।

इसमें वह दोपहर 12 से 01 विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के पीएचडी स्कॉलर जबकि दूसरा दोपहर 3 से 4.30 तक लेक्चर में विश्वविद्यालय की समस्त फैकल्टी को संबोधित करेंगे।

इस दौरान दौरान प्रतिकुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.राजेंद्र डोभाल, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.राकेश कुमार, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा आदि मौजूद रहे।

माँ गंगा आरती में हुये शामिल 

आज डॉ.आरौन त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में संध्या काली गंगा आरती में भी शामिल हुए इस दौरान स्वामी राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना और डॉ.रेनू धस्माना भी मौजूद रही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!