Dehradun

SRHU में “ऑटोकेड” सॉफ्टवेयर से सीखी आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग की बारीकियां

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :डोईवाला। एसआरएचयू हिमालयन स्कूल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी में “ऑटोकैड और इंजन ओवरहालिंग” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिसमें छात्रों ने साॅफ्टवेयर के माध्यम से डिजायनिंग और ड्राफ्टिंग की बारीकी को सीखा।

SRHU में”ऑटोकैड और इंजन ओवरहालिंग” विषय पर कार्यशाला आयोजित

गुरुवार को हिमालयन स्कूल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी में आईटीआई निरंजनपुर देहरादून से 60 सदस्यीय छात्रों का दल पहुंचा।

इस अवसर पर मैकेनिक्ल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप कुमार ने छात्रों को आॅटो कैड के कार्यक्षेत्र और महत्व की जानकारी दी।

कहा कि आॅटोकेड 2 डी कंप्यूटर ऐडेड ड्राफ्टिंग साॅफ्टवेयर एप्लीकेशन है।

इसका प्रयोग आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग में ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिये किया जाता है।

साथ ही इसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग प्लांट में भी किया जाता है।

इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से डिजायनिंग और ड्राफ्टिंग का काम सरलता से किया जा सकता है।

दूसरे सत्र में छात्रों कोे इंजन ओवरहालिंग के विषय में जानकारी दी गयी।

जिसमें उन्होंने इंजन असेमबलिंग व डिसेमबलिंग करना सीखा।

फैकल्टी कुलदीप पठोई, प्रशांत रतूड़ी व बलबीर नेगी के निर्देशन में छात्रों ने कंप्यूटर पर हैंडस आन ट्रेनिंग में भाग लिया।

कार्यशाला में दीपेश रावत, राहुल असवाल, राहुल शर्मा, केएस पंवार, मनीष कुमांई, पपोरी शर्मा, करन नेगी ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!