डोईवाला :बार एसोसिएशन डोईवाला के द्वारा सिविल जज(जूनियर डिवीज़न) न्यायलय की स्थापना के उपलक्ष्य में न्यायिक अधिकारीयों का एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें डोईवाला में अपर जिला जज न्यायलय की स्थापना की मांग की गयी।
देहरादून रोड स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने जिला जज सहित अन्य जजों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए डोईवाला में न्यायलय स्थापना के लिए उनका आभार जताया।
अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा ने बार एसोसिएशन की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किये जाने की बात कही।
अपर जिला जज आर के खुल्बे,चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट आर के पांडेय,सिविल जज जूनियर डिवीज़न निशा देवी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
एडवोकेट सत्येंद्र गोयल के संचालन में चले स्वागत समारोह में एसोसिएशन के संरक्षक निर्मल सिंह संधू ,राजेश अग्रवाल, यतेंद्र थपलियाल, अनुराग गैरोला, विक्रम गोसाई,वैभव शर्मा, पूजा रावत, मधु ठाकुर ,कमल यादव, एस कपूर, यशपाल ,दीपक,आशीष भंडारी,प्रवीण कुमार,आनंद सिंह बिष्ट,मनोज कुमार आदि मौजूद थे।