DehradunExclusive

(वीडियो देखें) देर रात दुर्गा चौक स्थित क्वालिटी फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग,3 फायर ब्रिगेड गाड़िया मौके पर

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : देर रात लगी भीषण आग में दुर्गा चौक स्थित क्वालिटी फर्नीचर का गोदाम जलकर राख हो गया है।

डोईवाला पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़िया अभी मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

वीडियो देखें :—

देर रात लगभग 1:30 से 2 बजे भानियावाला के दुर्गा चौक स्थित क्वालिटी फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी।

सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर ज्योति,कुंवर भारत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।सबसे पहले रानीपोखरी से एक फायर इंजन की गाडी मौके पर बुलाई गयी।

जिसके बाद ऋषिकेश से 2 फायर ब्रिगेड की गाड़िया और बुलायी गयी।

गोदाम मालिक झबरावाला निवासी रिजवान पुत्र असगर अली ने “यूके तेज” से बातचीत में बताया कि

दुर्गा चौक स्थित HDFC बैंक के नजदीक उनका “क्वालिटी फर्नीचर” के नाम से शोरूम है

जिससे कुछ ही दुरी पर उनका यह गोदाम है।

आमतौर पर गोदाम में काम करने वाले लड़के रहते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से लड़के छुट्टी पर गए हुए थे।

न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक फायर ब्रिगेड की तीनों गाड़ियों के साथ डोईवाला पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!