DehradunNationalUttarakhand

( वीडियो ) 7 उड़ानों के साथ कल से फिर शुरू होगा देहरादून एयरपोर्ट

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : लगभग दो महीनों से Covid-19 के संक्रमण को लेकर बंद चल रहे देहरादून विमानपत्तन से एक बार फिर कल से विमानों का परिचालन शुरू होने जा रहा है।

विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा इसके लिए अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

वीडियो देखें :—

https://youtu.be/3PHWcSITarg

गौरतलब है कि मंगलवार 24 मार्च 2020 रात्रि 11:59 के बाद से इस एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान बंद कर दी गयी थी।

लगभग 61 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से उड़ाने शुरू होने जा रही हैं।

देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) की मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operation Procedure) के अनुसार विमानों का परिचालन किया जायेगा।

कल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर 7 उड़ानों का परिचालन होना है।

एयरपोर्ट पर आवश्यक थर्मल स्क्रीनिंग,आरोग्य सेतू एप्प,सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सभी मानकों का पालन किया जायेगा।

कल से शुरू होने जा रही उड़ानों के मद्देनजर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के वाशरूम,चेयर्स,काउंटर्स,रेलिंग,दरवाजे इत्यादि को सेनिटाइज किया जा रहा है।
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि हम अपने हवाई यात्रियों (Air Travellers) को सुरक्षित और आरामदायक उड़ान अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!