DehradunExclusiveUttarakhand

“उत्तराखंड से पांच सितारा संस्कृति को बाय-बाय”,सरकारी विभागों में कोरोना के चलते चीफ सेक्रेटरी ने किये आदेश

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : Covid-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में जुटी सूबे की सरकार ने अब सरकारी खर्चों में मितव्ययिता बरतने की ठानी है।

इसके लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आज आदेश जारी किया है।

इस आदेश के सरल भाषा में प्रमुख बिंदु प्रस्तुत हैं :—

 राजकीय भोज पांच सितारा होटल में आयोजित न किये जाएं।

सम्मलेन,सेमिनार,कार्यशाला इत्यादि का आयोजन प्राइवेट होटल की बजाय सरकारी भवन या परिसर में किया जाये।

स्टेशनरी की बजाय ईमेल,वीडियो कॉन्फरेंसिंग का प्रभावशाली उपयोग किया जाये।

नये साल सहित अन्य अवसर पर सरकारी खर्च पर बधाई सन्देश,कैलेंडर,डायरी,पर्सनल लेटर के प्रिंटिंग और वितरण को तत्काल प्रभाव से निषिद्ध किया गया है।

चिकित्सा और पुलिस को छोड़कर सामान्यतः अन्य विभागों में नये पद स्वीकृत न किये जाये।

अनुपयोगी पदों को समीक्षा के बाद समाप्त किया जाये।

2020-21 में वेतनमान उच्चीकरण नही किया जायेगा।

समीक्षा के बाद अनुपयोगी योजनायें समाप्त की जायें।

सुरक्षा विषयों को छोड़कर नये वाहन क्रय न किये जायें बल्कि आउटसोर्स से काम चलाया जाये।

नये अतिथि गृह न खोले जायें।

नये ऑफिस और आवासीय भवन का निर्माण न किया जाये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!