DehradunHealthNationalUttarakhand

(TOLL FREE ) नोवल कोरोना वायरस ( nCoV ) के लिए उत्तराखंड सरकार ने दिया टोल फ्री नंबर

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :प्रदेश सरकार ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता को देखते हुए राज्यवासियों के लिए टोल फ्री नंबर पर जानकारी प्रदान किये जाने की सुविधा दी है।

देहरादून की मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डाॅ मीनाक्षी जोशी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में

नोवल कोरोना वायरस ( nCoV ) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चिकित्सा विभाग की एक मीटिंग बुलायी।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी कर्मचारियों को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए विभागों को समन्वय हेतु दिशा-निर्देश दिये ।

यह दिया गया टोल फ्री नंबर :—

देहरादून की CMO डाॅ मीनाक्षी जोशी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क टोलफ्री न0 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

तो ये हैं लक्षण :—-

बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति पिछले माह के दौरान चीन देश से आया है

अथवा किसी कोरोना वायरस संक्रमित रोगी के सम्पर्क में रहा हो तो बुखार, खांसी-जुकाम गले में खराश, गम्भीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ व न्यूमोनिया आदि हो तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें।

और ये बरतें सावधानी :—-

बैठक में बताया गया कि खांसते अथवा छींकते समय अपने मुह एवं नाक को रूमाल से ढकें, नाक, कान अथवा मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोंये,

खाना खाने से पहले व बाहर से आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह अवश्य धोंये, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।

बैठक में कुछ चीजों से बचने की सलाह दी गयी जिसमें, शिष्टाचार में हाथ न मिलानें, गले न लगनें एवं अन्य सम्पर्क बढाने वाले कार्य न करनें,

बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई ना लनें तथा अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी गयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!