(वीडियो देखें) डोईवाला रेलवे स्टेशन लेटेस्ट अपडेट 2020,ऐसा वीडियो नही देखा होगा
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
नही देखा होगा ऐसा वीडियो :—-
“यूके तेज़” ने आपके लिए इसके आधुनिकीकरण को अपने कैमरे में कैद किया है।
हमारा मानना है कि डोईवाला रेलवे स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन के ऐसे वीडियो आपने कहीं नही देखे होंगें।
आप हमारे यूट्यूब चॅनेल पर इस वीडियो का आनंद ले सकते हैं।
आप वीडियो देखियेगा :—-
देहरादून : उत्तरी भारत के रेलवे टर्मिनल में से एक देहरादून रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
इससे पूर्व आने वाले रेलवे स्टेशन में से एक डोईवाला स्टेशन को भी नया रूप दिया जा रहा है।
इसके लिए भारतीय रेलवे के द्वारा 40 दिन का ब्लॉक लिया गया है।
जिसकी अवधि 7 फरवरी को पूरी होने जा रही है।
डोईवाला रेलवे स्टेशन की लगभग 125 वर्ष पुरानी बिल्डिंग को ढ़हाकर समतल कर दिया गया है।
इससे पहले ही नयी बिल्डिंग बनाकर तैयार कर दी गयी थी।
अभी तक प्लेटफार्म के लिए तरस रहे स्टेशन को आखिरकार प्लेटफॉर्म नसीब हो ही गया है।
मध्य से देहरादून की ओर इसकी लम्बाई 490 मीटर है।
इसके बनने से अब पहले से अधिक ट्रेन की बोगियां यहां इस्तेमाल में लायी जा सकेंगीं।