100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूकेतेज़” से जुड़े
व्हाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून :बीते दिनों डोईवाला कोतवाली अंतर्गत मार्खम ग्रांट से सोलर बैट्री चोरी के आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए हैं।
कब और कहां-कहां से हुई थी चोरी :—
बीती 19 जनवरी को अमरजीत कौर नामक महिला ने डोईवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
कि उरेडा द्वारा मार्खम ग्रांट में लगायी गयी 14-15 बैट्री और 4-5 सोलर चार्जिंग प्लेट चोरी कर ली गयी हैं।
डोईवाला कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती को ये जाँच सौंपी गयी थी
जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया है।
क्या कहा एसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने :—–
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल ने आज डोईवाला कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि
चोरी की वारदात की जांच में लगे सब इंस्पेक्टर दिनेश सती ने ,मणि माई मंदिर के नजदीक
छोटे हाथी में चोरी की 7 बैट्री सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बरामद की गयी सोलर बैट्री की अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार है।
किसको किया गिरफ्तार :—-
पुलिस ने इस चोरी के आरोप में डोईवाला(तेलीवाला) निवासी सईद पुत्र वहीद ,
हर्रावाला निवासी इमरान पुत्र इस्लाम और
चंदननगर देहरादून निवासी इमरान पुत्र शमशुद्दीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल :–
कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं,सीनियर सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत,सब इंस्पेक्टर दिनेश सती,राजकुमार,शशिकांत और धर्मेंद्र।