Dehradun
(वीडियो देखें)स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए विश्वजीत नेगी,महासचिव आशुतोष डिमरी
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”8077062107
देहरादून : राजधानी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में आज स्टेट प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी उमाशंकर कुकरेती की देख रेख में लगभग दो घंटे से ज्यादा चली प्रक्रिया के बाद
नयी कार्यकारिणी गठित की गयी है।
वीडियो देखें:—–
पत्रकारों को जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी उमाशंकर कुकरेती ने बताया
कि स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर विश्वजीत नेगी,महासचिव आशुतोष डिमरी,
उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ और गोविन्द बिष्ट,
सचिव गौरव गुप्ता (नैनीताल),अनूप उप्रेती (उधमसिंह नगर),
देवेंद्र रावत (चमोली),सुनील थपलियाल (उत्तरकाशी)और अमित सहगल (देहरादून),
कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, ऑडिटर चंद्रशेखर जोशी निर्वाचित घोषित किये गए हैं।
इनके अलावा कार्यकारिणी में विक्रम श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश पांडेय और शर्वेन्द्र बिष्ट को शामिल किया गया है।