CrimeDehradunExclusive

(वीडियो देखें) लच्छीवाला के जंगल में हुआ एक्सीडेंट, हालत नाजुक,सिनर्जी हॉस्पिटल में एडमिट

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” कॉल करें 80770620107

देहरादून : आज देर शाम लच्छीवाला के जंगल में एक पिकअप वाहन के ड्राइवर का एक्सीडेंट हो गया।

आपातकालीन सेवा के उपयोग करते हुए राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया।

ड्राइवर को पीछे की तरफ से टक्कर लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आप वीडियो देखिये :—-

आज शाम लगभग 7 बजे डोईवाला से देहरादून जा रहे पिकअप वाहन संख्या UK 07 CB 6750 के ड्राइवर का एक्सीडेंट हुआ है।

पहले उसे दून हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी बेहद खराब हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।

संदीप के परिजन उसे सिनर्जी हॉस्पिटल ले गए हैं। 

माना जा रहा है किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया है।

दुर्घटना में पिकअप वाहन का ड्राइवर संदीप पुत्र कांता प्रसाद उम्र 35 निवासी देहरादून घायल हुआ है।

ड्राइवर संदीप का वाहन सड़क के एक ओर खड़ा था जबकि संदीप घायल अवस्था में डिवाइडर के नजदीक पड़ा था।

राहगीरों ने इमरजेंसी सर्विस नंबर पर सूचना कर 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया।

एम्बुलेंस के द्वारा घायल को दून हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

यह पिकअप वहाँ कपूरवान लोडिंग सर्विस का है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!