CrimeDehradunExclusiveUttarakhand
(विडियो देखें) लच्छीवाला के जंगल में कार में लगी आग,3 युवकों ने भागकर बचायी जान
“यूके तेज़” न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ने के लिये
व्हाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून : आज सांय डोईवाला से देहरादून की ओर जा रही एक कार में आग लग गयी।
कार में सवार तीन युवकों ने किसी तरह कूद-भागकर जान बचायी।
आप विडियो देखियेगा :—-
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सायं लगभग 6 बजे डोईवाला से
देहरादून की ओर एक मारुती 800 कार में आग लग गयी।
यह हादसा कुआंवाला के नजदीक हुआ है।
बताया जा रहा है कि तेज गति कार रोड डिवाइडर से टकरा गयी
जिससे इसका पेट्रोल का पाइप फट गया।
जिस कारणवश कार में आग भड़क गयी
और देखते ही देखते कार आग के गोले में बदल गयी।
तीनो युवक आजादपुर मंडी के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
चीता पुलिस मौके पर पहुंच गयी है लेकिन तीनों युवक कार को जलती छोड़कर मौके से चले गए हैं।
घटनास्थल के लिये फायर इंजन रवाना हो चुका है।
इस घटना में तीनो कार सवार युवक पूरी तरह सुरक्षित बताये हैं।