DehradunNationalPoliticsUttarakhand

(विडियो देखें)ऋषिकेश में लोगों का गुस्सा फूटा,ननकाना साहिब पथराव के विरोध में पाकिस्तान का पूतला फूंका

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” 8077062107

ऋषिकेश : पाकिस्तान स्थित गुरु नानक देव की जन्मस्थली पर स्थित ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हाल में हुए पथराव पर ऋषिकेश में लोगों का गुस्सा उफान पर है।

आज अपना विरोध दर्ज करवाते हुए जयेन्द्र रमोला और जगजीत सिंह ‘जग्गी’ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पूतला फूंका।

आप विडियो देखयेगा :—-

आज ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने “इमरान खान मुर्दाबाद”,

“इमरान सरकार मुर्दाबाद”,”पाकिस्तान मुर्दाबाद” के जोरदार नारे लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया।

प्रदर्शनकारी जगजीत सिंह ‘जग्गी’ ने कहा कि ,”पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरूद्वारे

पर पत्थरबाजी के खिलाफ हमारी प्रधानमंत्री,भारत सरकार से अपील है

कि वो इस घटना का संज्ञान ले और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने मीडिया से बात करते हुए कहा

कि,”सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब में हिंदुस्तान और

पाकिस्तान की संगत कीर्तन करने गयी थी।

इसी दौरान वहां सिख ग्रंथी के अपहरण का प्रयास किया गया।

जिसका विरोध करने पर वहां पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।

हम प्रधानमन्त्री को ज्ञापन दे रहे हैं कि

वो अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाकर सिख भाइयों के हितों और धर्म की रक्षा करे।

विरोध-प्रदर्शन करने वालों में सहसंयोजक सरदार जगजीत सिंह जग्गी, मंहन्त विनय सारस्वत,शिव मोहन मिश्र ,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,

रमन प्रांत सिंह,अमरदीप सिंह,जगमोहन सिंह जग्गा,जोगिंदर सिंह बेदी ,मनजीत सिंह, कृपाल सिंह,

परमजीत सिंह ,दलजीत सिंह ,जितेंद्र सिंह ,ज्योति शर्मा ,मनदीप सिंह ,पार्षद चेतन चौहान, प्रदीप कोहली ,

पार्षद जगत सिंह नेगी ,जितेंद्र पाल पाठी,मधु जोशी ,रामकुमार संगर ,अमरदीप सिंह सतीश सिंह ,कपिल शर्मा,

विवेक तिवारी ,रवनीत सिंह ,रमन अरोड़ा ,शूरवीर सिंह भंडारी ,यशपाल सिंह ,निर्मल सिंह ,नीलम खुराना

,जगमोहन भटनागर ,विकी सेठी ,मंगत सिंह ,प्रीतपाल सिंह,अमरीक सिंह, नीरज सोंधी ,गौरव राजपूत ,

रतन सिंह,आशु वर्मा प्रिंस सक्सेना,अमित पाल,हरमीत सिंह और रंजन अंथवाल आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!