(विडियो) ब्रेकिंग न्यूज़ :भारी पुलिस बल तैनात, डोईवाला के तेलीवाला गांव में असामाजिक तत्व ने की नापाक हरकत,ग्रामीणों ने की शांति की अपील
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज़” न्यूज़ वेब चैनल
कॉल 8077062107
देहरादून : डोईवाला के तेलीवाला गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर किसी असामाजिक तत्व के द्वारा नापाक हरकत को अंजाम दिया गया।
तेलीवाला गांव में मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर भीतर गन्नों के खेत के बीच
बाबा सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अल्लेह की मजार है
जहां किसी असामाजिक तत्व ने रुपियों-रेजगारी की चोरी के साथ ही कुछ नापाक हरकत की है।
मौके पर डोईवाला कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं सहित रानीपोखरी थाना,नेहरू कॉलोनी थाने सहित
भारी पुलिस बल और अधिकारियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
सभासद अब्दुल कादिर ने की शांति की अपील :—-
डोईवाला नगर पालिका के तेलीवाला से सभासद अब्दुल कादिर ने “यूके तेज़” से कहा
कि ,”हमारे तेलीवाला क्षेत्र में बहोत ही शांतिप्रिय लोग रहते हैं
यहां के बच्चे अच्छे पढ़े-लिखे हैं और पुलिस,फायर ब्रिगेड,सचिवालय आदि सरकारी विभागों में कार्य कर रहे हैं।
मेरी सभी से अपील है कि सभी शान्ति बनाये रखें।