DehradunUttarakhand

“क्रिसमस” का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर शुभकामनायें दी

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला में आज बेर्शेबा चर्च ऑफ़ गॉड के द्वारा क्रिसमस के पर्व का आयोजन किया गया।

चर्च के पादरी इम्मानुएल मैसी ने बताया कि प्रभु ईसा मसीह जन्मदिन 25 दिसंबर की खुशियां दुनियाभर में

दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही शुरू हो जाती हैं।

कार्यक्रम में बीसीजी के प्रदेश कोऑर्डीनेटर मंगल प्रसाद श्रीवास्तव ने

अपने प्रवचन में बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म ही परमेश्वर के प्रेम का प्रकटीकरण है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता करण वोहरा ने कहा

कि ,”प्रेम,अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलकर ही हम प्रभु यीशु की सही मायनों में भक्ति कर सकते हैं।

देश और समाज में आपसी भाईचारा ही हमे ईश्वर के सच्चे मार्ग पर चलने का पहला कदम होगा।”

कार्यक्रम में सपा नेता फुरकान अहमद कुरैशी,तजिंदर सिंह ताज और अब्दुल हमीद ने

अपने संबोधन के माध्यम से सभी को बधाई दी।

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने प्रभु यीशु से प्रेरणा लेकर इंसानियत के मार्ग पर चलने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन पादरी न्यूटन ऑस्टिन ने किया।

पादरी सचिन मैसी की बच्चों की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में रिजवान सलमानी,महताब अली,एहसान अली,डॉ. देवेंद्र सिंह,सतीश कुमार,

अशोक इलाही,हरविंदर सिंह,अरविन्द सिंह,इंदरजीत सिंह लाडी,याकूब अली आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!