(विडियो देखें) एक्टर अजय देवगन को बॉलीवुड मूवी “शिवाय” के लिए डोईवाला से सप्लाई किये गये जैकेट और शूज
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अजय देवगन को उनकी मूवी “शिवाय” के लिये डोईवाला से ही गर्म जैकेट और शूज़ सप्लाई किये गये थे।
डोईवाला के माजरी गांव की आमवाली लाइन में “मिलिट्री इक्विपमेंट” नाम से एक अपैरल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है।
आप विडियो देखियेगा :—–
“मिलिट्री इक्विपमेंट” के मालिक विनोद पाल ने “यूके तेज़” वेब चैनल से बात चीत में बताया
कि,”बॉलीवुड मूवी “शिवाय” की कैमरा डायरेक्टर अंजलि मैडम ने (सेनि)कर्नल झा से शूटिंग के लिए क्लोथिंग की बात की
तो उन्होंने बताया की उन्ही की रेजिमेंट में रहे विनोद पाल उन्हें ये उपलब्ध करवा सकते हैं।
“बुल्गारिया” की कड़ाकेदार ठंड में होनी थी शूटिंग :–
(सेनि)कर्नल झा की सलाह पर अंजलि मैडम ने डोईवाला के माजरी स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट का विजिट किया।
उन्होंने विनोद पाल को सैंपल तैयार करने के लिये दो दिन का समय दिया।
मसूरी में हुई अजय देवगन से मुलाकात :—
शूटिंग के लिये मसूरी पहुंचे अजय देवगन से विनोद पाल की मीटिंग हुई।
अजय देवगन ने खुद विनोद पाल के जैकेट के सैंपल अप्रूव किये।
जिसके बाद विनोद पाल ने उन्हें शूटिंग के लिये 2 लाख रुपये कीमत की जैकेटें और शूज की सप्लाई की।