DehradunUttarakhand

लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के विचारों को SRHU जॉलीग्रांट में सुना गया

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में 70 वां संविधान दिवस मनाया गया।

छात्र-छात्राओं ने दिल्ली के संसद भवन से प्रसारित राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।

मंगलवार को इंजीनियरिंग काॅलेज के सभागार में विश्वविद्यालय के मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, योग विज्ञान, बायोसाइंस के छात्र-छात्राओं को

डाॅ. अजय दूबे ने संविधान में वर्णिंत मौलिक कर्तव्यों के पालन करने की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. विनीत मेहरोत्रा ने बताया कि

भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर संविधान के महत्व और मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुकता के उद्देश्य हेतु विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी।

इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हाॅल से प्रसारित लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुना।

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप बधानी, अमर साठे, रविन्द्र शर्मा, डाॅ. गीता राणा, अनिल कुमार यादव, नीलम तिवारी, डाॅ. सुरभि मिश्रा, डाॅ. अभय श्रीवास्तव, कृष्णानंद उनियाल, संदीप बड़ोनी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!