DehradunUttar PradeshUttarakhand

(विडियो देखें) अमेरिका की कुल जनसँख्या से भी अधिक देश में हैं स्टूडेंट्स,SRHU के दीक्षांत समारोह में बोले निशंक

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में देश के मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

समारोह में सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित कईं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वामी राम ने किया पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का प्रतिनधित्व :—

अपने संबोधन में मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि,”स्वामी राम इन पर्वतों की श्रृंखलाओं से निकलकर गंगा की तरह प्रवाहमान होकर

थपेड़े खाकर भी भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में प्रतिनिधित्व करते हुए“सर्वे भवन्तुः सुखिनः” को चरितार्थ किया है।

आप विडियो देखियेगा :—

अमेरिका की कुल जनसँख्या से अधिक है भारत में स्टूडेंट्स की संख्या :—

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि,”पूरी दुनिया हिंदुस्तान से सीख रही है,तक्षशिला और नालंदा विश्व विख्यात हैं।

हमारे देश में 1000 से अधिक यूनिवर्सिटी,45000 से अधिक डिग्री कॉलेज,16 लाख से अधिक स्कूल,1 करोड़ से अधिक अध्यापक और 33 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स हैं

जो कि अमेरिका की कुल जनसँख्या से भी अधिक हैं।

”पहाड़ की सेवा का भी ख्याल करें डॉक्टर “, बोले धन सिंह रावत :—

सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि,”उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य में 11 सरकारी और 18 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं।

हाल ही में कैबिनेट ने 4 विश्व विद्यालय और पास किये हैं।

उत्तर-प्रदेश से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज हमारे उत्तराखंड में हैं।

हमारे प्रदेश में 28 राज्यों के बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं।

उन्होंने डॉक्टरों से अनुरोध किया की वो पहाड़ में अपनी सेवा देने का भी ख्याल करें तो प्रदेश का उद्धार हो जायेगा।

“लर्निंग एंड सर्विंग का प्रीमियर बन चुका है हिमालयन इंस्टिट्यूट”,बोले डॉ. विजय धस्माना :–

स्वामी राम हिमालयन इंस्टिट्यूट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा

कि,”हिमालयन इंस्टिट्यूट ‘लर्निंग्’ एंड ‘सर्विंग’ का प्रीमियर इंस्टिट्यूट बन चुका है।

वर्ष 1995 में उत्तर-प्रदेश का पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज बना।

उत्तराखंड का पहला नर्सिंग कॉलेज,पहला 1200 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,पहला किडनी ट्रांसप्लांट और डायलिसिस सेंटर,पहला आई बैंक,

पहला ब्लड बैंक विद कॉम्पोनेन्ट थेरेपी,पहला जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर,पहला कॉम्प्रिहेंसिव कार्डियक केयर सेंटर,पहला कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट बना है।

आज हिमालयन इंस्टिट्यूट दिल्ली के एम्स और चंडीगढ़ के पीजीआई से भी अधिक 26000 से भी ज्यादा डायलिसिस प्रति वर्ष कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी “आयुष्मान भारत” योजना में हिमालयन इंस्टिट्यूट देश में नंबर 1 आया है।

दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा सचिव आनंद बर्धन,प्रति कुलपति डॉ. बिजेंद्र चौहान,रजिस्ट्रार नलिन भटनागर,डॉ.रेनू धस्माना,

डॉ.हर्ष बहादुर,डॉ.सुनील सैनी,ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं,भगत राम कोठारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!