CrimeDehradun

खुलासा :सीए,आर. पी. ईश्वरन के घर डकैती का खुलासा,बीएसएफ का बर्खास्त डिप्टी कमांडेंट निकला मास्टरमाइंड

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज कीजिये

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : उत्तराखंड के प्रसिद्द चार्टेड अकाउंटेंट आर पी ईश्वरन के देहरादून की राजपुर रोड स्थित घर पर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस ने अभियुक्तों से रुपये 11 लाख 69 हजार 5 सौ नगद व डकैती का अन्य सामान बरामद किया है।

बीती 22 सितम्बर की रात राजपुर रोड स्थित आरपी ईश्वरन के घर पर कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया था।

ऐसे आये अपराधी पकड़ में :—-

देहरादून पुलिस ने आरपी ईश्वरन के घर के पास मसूरी डाइवर्जन के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला

की ऐसी कौन सी गाड़ी है जो मसूरी की तरफ से नही आयी लेकिन मैक्स हॉस्पिटल और डाइवर्जन के कैमरों में दिख रही है।

कार एक्सपर्ट और स्थानीय मैकेनिक की सहायता से ऐसी गाडी की पहचान शेवरोले बीट के रूप में हुई।

जिसके बाद संदिग्ध कार के रुट के 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया।

कार के संबंध में जानकारी के लिए शेवरोले बीट की मुंबई स्थित एजेंसी की भी मदद ली गयी।

यह संदिग्ध कार दौराला से होती हुई दिल्ली में प्रवेश करने की जानकारी हुई।

प्राप्त डाटा का मिलान करने पर संदिग्ध कार का मालिक दिल्ली का निकला

जिसने ये कार किसी अन्य को बेच दी थी

जो आगे दोबारा एक अन्य व्यक्ति को दे दी गयी थी।

जिसकी अंतिम कड़ी के रूप में मौहम्मद अदनान निवासी पान मंडी सदर बाजार नई दिल्ली के रूप में हुई

जो कि इस डकैती में शामिल एक अभियुक्त है।

जिसका दिल्ली के विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है।

कैसे दिया डकैती की वारदात को अंजाम :—-

पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्त मौहम्मद अदनान ने बताया कि वो दिल्ली में फल की फड़ लगाता है।

एक मित्र की मदद से वो (डकैती के मास्टर माइंड) वीरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब के संपर्क में आया।

अदनान ने बताया कि 22 सितम्बर की सुबह अन्य साथियों के साथ वो सुबह 10 बजे देहरादून पहुंचे।

प्लानिंग के मुताबिक सभी देहरादून निवासी राकेश बत्रा के घर पहुंचे लेकिन वो घर नही थे।

उनके घर अधिक लोगों की भीड़ होने के कारण ये डकैती की योजना को अंजाम नही दे पाये।

ऐसे में पूर्व में रेकी किये गये मसूरी रोड़ स्थित मैक्स हॉस्पिटल के नजदीक निवासी आर.पी. ईश्वरन के घर रात 8:15 बजे धावा बोल दिया।

ईश्वरन के घर के गेट पर गार्ड नहीं था

गार्ड रुम खाली था

इन्होने जब दरवाजे को खटखटाया तो एक नौकर ने गेट खोला।

ये नौकर को पिस्टल दिखाकर उपर गये तो वहां पर दोनो पति पत्नी टी वी देख रहे थे ।

(साथी अभियुक्त ) फईम चाकू लेकर दरवाजे पर खड़ा होकर निगरानी करने लगा

इन्होने उन सभी के फोन ले लिये

और आलमारी व लॉकरों की तलाशी लेकर कैश, ज्वैलरी निकाल ली।

आलमारी लॉकरों से लगभग पौने चार लाख रुपये मिले जिसे इन्होने एक बड़े बैग में रखा।

इसके बाद इन्होने घर में मौजूद सभी लोगो के हाथ बांध दिये और ज्वैलरी व अन्य आईटम से भरा बैग व इनके जब्त किये मोबाइल लेकर बाहर आ गये।

जिसके बाद इन्होने बाहर से दरवाजा लॉक कर चाबी वहीं फेंक दी।

अभियुक्तों ने उनके घर का सीसीटीवी का DVR एक नौकर की मदद से निकाल लिया था।

कौन-कौन पकड़ा गया पुलिस के द्वारा :—–

मौहम्मद अदनान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके तीन अन्य साथियों और रेकी करने वाले दो व्यक्तियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया

जिसमें शेवरोले बीट कार का इस्तेमाल किया गया।

(1) इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के पद से रिश्वत के आरोप में बर्खास्त वीरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब पुत्र अमे सिंह है जिसे पुलिस ने सहअभियुक्ता पत्नी रजनी व पुत्री अदिति के साथ मय लूटी गयी सम्पत्ति व नगदी के पहाड गंज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

(2) मौ0 अदनान पुत्र स्व0 मौ0 अली नि0 हाउस न0 1045 पान मण्डी सदर बाजार नई दिल्ली

(3)मुजीबुर्रहमान उर्फ पिरु पुत्र वहीद अली नि0 आजाद नगर कालोनी थाना रायपुर देहरादून

(4) फुरकान पुत्र मुस्ताक नि0 अलावलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार।

इनके अलावा अभी चार अभियुक्त और वांछित हैं।

बरामदगी

1- बड़ी मूर्ति गणेश जी की पीली धातु – 1
2- सफेद धातु की ट्रे – 1
3- ग्लास सफेद धातु – 4
4- गणेश जी की मूर्ति सफेद धातु – 1
5- लक्ष्मी जी की मूर्ति सफेद धातु – 14
6- गले की चैन मय लौकेट सफेद धातु – 2
7- स्पिंन्टल बहुमूल्य आभूषण
8- गाडी ईको स्पोर्टस DL12 CJ 7546
9- मोटर साईकिल प्लसर
10- रुपये 11 लाख 69 हजार 5 सौ नगद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!