National

4,999 रुपये में 32 इंच स्मार्ट ऐंड्रॉयड LED TV ऐसे खरीदें

सैमी इन्फार्मेटिक्स कंपनी ने देश का बेहद सस्ता 32 इंच स्मार्ट ऐंड्रॉयड LED TV लांच किया है जिसका बेस प्राइस 4,999 रुपये रखा गया है।

इसको ऐसे खरीदें

आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

आपको पेमेंट भी केवल डिलीवरी पर करनी है।

इसके लिए आपको Google Play Store से SAMY की ऍप डाउनलोड करनी है।

टीवी खरीदने के लिए आपका आधार कार्ड होना जरुरी है।

यदि इसमें जीएसटी और देश में कहीं भी शिपमेंट की कॉस्ट जोड़ दी जाये तो यह कीमत लगभग 8022 बनती है।

इसका रेजोल्युशन 720 पिक्सेल है जो हाई क्वॉलिटी की स्पष्ट इमेज बनता है। आप वेबपेज ब्राउजिंग और ऐंड्रॉयड गेम भी खेल सकते हैं।

इसमें यूट्यूब और फेसबुक पहले से ही मौजूद हैं। इसमें 4 GB की रैम और 512 MB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा टीवी में 2 यूएसबी पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और वीजीए पोर्ट भी दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इसकी 1 साल की वारंटी है जिसे आप 2 साल और बढ़ा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!