CrimeDehradun

(विडियो देखें) डोईवाला पहुंचा घायल,3 दिन पहले एक्सीडेंट के बाद घायल सहित फरार हुआ था कार ड्राइवर

सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प करें –रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला के बस स्टैंड रोड़ पर तीन दिन पूर्व स्थानीय व्यक्ति का एक्सीडेंट कर एक कार सवार घायल व्यक्ति को अपनी कार में डालकर फरार हो गया था।

इस रोड़ एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति आज डोईवाला पहुँच गया है। 

मामले में दिनेश चमोली पुलिस से अपहरण और रोड़ एक्सीडेंट का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। 

क्या हुआ था एक्सीडेंट की रात ?

“यूके तेज़” को कैमरे पर घायल रामबहादुर ने बताया कि,”25 तारीख की रात एक्सीडेंट के बाद वो बेहोश हो गया था।

लगभग 30-40 घंटे बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने आप को हरबर्टपुर की सड़क के किनारे पाया।

कार ड्राइवर रामबहादुर को हरबर्टपुर की सड़क पर बेहोशी की हालत में फेंककर भाग गया था।

जहां से वो जेब में पड़े 60-70 रुपये की मदद से किसी से लिफ्ट तो कभी किसी विक्रम में बैठकर आज रात डोईवाला पहुंचा।

पुलिस को किया गुमराह :—

एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर को जब डोईवाला पुलिस ने कांटेक्ट किया

तो उसने बताया कि उसके द्वारा घायल रामबहादुर को सहसपुर के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

जबकि उसके द्वारा डोईवाला पुलिस से झूठ बोला गया।

वो रामबहादुर को सड़क पर फेंककर भाग गया था।

कितनी चोट लगी है :—

घायल रामबहादुर के सिर में चोट के साथ ही पीठ के दाहिना हिस्सा बुरी तरह से रगड़ से छिला हुआ है

जिस पर ईलाज न मिल पाने के कारण खून सुखकर पपडिया जम गयी हैं।

उसके हाथ में भी चोट लगी है।

रामबहादुर बस स्टैंड स्थित दिनेश प्रसाद चमोली (चमोली मच्छी वाले) की दुकान पर काम करता है।

रामबहादुर के दुकान पर पहुँचते ही आस-पास से दुकान वाले और कर्मचारीयों में ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी

वो उसे देखने के लिए पहुँचने लगे।

न्यूज़ कंपोज़ करने के वक़्त दिनेश प्रसाद चमोली के द्वारा घायल रामबहादुर का डोईवाला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल और ईलाज करवाया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!