DehradunExclusive

(विडियो) उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह बोले,3 करोड़ रुपये से डोईवाला में बनने वाले हॉस्टल का शिलान्यास जल्द

(रजनीश सैनी/संजय राठौर)

सबसे तेज़ न्यूज़ “यूके तेज़” के ग्रुप में जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प करें –रजनीश सैनी 80770-62107

देहरदून :प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कल डोईवाला के एसडीएम डिग्री कॉलेज पहुंचे।

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ,”हम सभी डिग्री कॉलेज में 75% अटेंडेंस अनिवार्यता सुनिश्चित करने जा रहे हैं।

सभी छात्र-छात्राओं की बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली जाएगी जिससे वे क्लॉस ठीक से अटेंड कर सकेंगें।

डोईवाला में 60 -70 छात्रों की क्षमता का एक हॉस्टल 3 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा जिसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।

जल्दी ही इस हॉस्टल का शिलान्यास किया जायेगा।

डोईवाला डिग्री कॉलेज को फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही यहां स्मार्ट क्लासेज भी शुरू की जा रही हैं।

ABVP और NSUI ने की मूर्ति लगाने की मांग :—–

उच्च शिक्षा मंत्री से एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर कॉलेज परिसर में शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति लगाने की मांग की

जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा कॉलेज में विवेकानंद की मूर्ति लगाने की मांग की गयी है।

कॉलेज मैं की मीटिंग :— डिग्री कॉलेज के कईं मुद्दों पर डॉ. धन सिंह रावत ने स्टाफ के साथ मीटिंग की।

बैठक में प्राचार्य डॉक्टर एमसी नैनवाल के अलावा डॉ एसपी सती, डॉक्टर एम एस रावत, डॉ आर एस रावत, डा०एनडी शुक्ला, डॉ संतोष वर्मा, डॉक्टर अंजली वर्मा, राखीपंचोला, डा०पूनम पांडे, डा० वंदना गौड़, डा०एस एस बलूडी एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा० एस०के०कुड़ियाल उपस्थित थे।

इनके अलावा ABVP के हिमांशु भट्ट,अजय कुमार,यश वेदवाल,NSUI के सावन राठौर,रोहन कुमार,आसिफ अली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!