CrimeDehradunExclusive

ब्रेकिंग : खूनी ट्रक और ड्राइवर गिरफ्तार,लच्छीवाला एक्सीडेंट में हुई थी डोईवाला के 2 लड़कों की मौत

देहरादून : डोईवाला पुलिस को आज फिर एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने रोड़ एक्सीडेंट के एक ब्लाइंड केस को खोलते हुये खूनी ट्रक और आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है।

डोईवाला कोतवाल इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं ने इस मामले में IPC 279 और 304 A में केस दर्ज करते हुये

इसकी जाँच सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती को सौंपी थी।

पुलिस के पास घटना से जुड़ा कोई बड़ा सुराग न होने पर यह केस खोलना भूसे के ढ़ेर में सुई ढूंढने के समान था।

जाँच अधिकारी दिनेश सती ने घटना की बारीकी से तहकीकात करते हुये आज लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक से आरोपी ड्राइवर को एक्सीडेंट में शामिल ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

कौन है आरोपी ड्राइवर और खूनी ट्रक ?

डोईवाला पुलिस ने एक्सीडेंट में दो लड़कों की मौत के आरोपी ड्राइवर शाहनवाज (उम्र 29 वर्ष) पुत्र मोहम्मद कालिम निवासी मोहम्मदपुर तीवाई ,गागलहेड़ी,सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।

ड्राइवर सहित एक्सीडेंट में शामिल ट्रक UK 07 C A 3594 भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

आरोपी ड्राइवर ने पुलिस से पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

उसने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट के बाद घबराहट के कारण वो रुका नही और भाग गया।

कब हुआ था एक्सीडेंट और किसकी हुई थी मौत ?

बीती 23 जून की रात्रि लगभग 11:23 बजे काले रंग की पल्सर बाइक पर डोईवाला के चांदमारी निवासी नीटू पांचाल और प्रेमनगर (डोईवाला) के राजकिशोर देहरादून जा रहे थे

जिनकी लच्छीवाला रोड़ एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गयी थी।

इन दोनों की टांग दुर्घटना में कट गयी थी और शव क्षत-विछत हो गए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!