Dehradun Airport International Flight : जॉलीग्रांट विमानतल से पहली “इंटरनेशनल फ्लाइट” जल्द हो सकती है शुरू

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखंड की आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत पर्यटन है. राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए टूरिज्म डिपार्टमेंट लगातार अपने प्रयास करता रहता है राज्य सरकार पर्यटकों को रिझाने के लिए उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान करती रहती है.
उत्तराखंड सरकार द्वारा विदेश वायु सेवा को लेकर काम किया जा रहा है उत्तराखंड के संदर्भ में नेपाल वह पडोसी देश है जिसके साथ वायु सेवा की संभावना बनी हुई है.
इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के जौलीग्रांट विमानतल और पंतनगर से पडोसी देश नेपाल के काठमांडू के लिए वायु सेवा शुरू करने की कवायद की जा रही है.
काठमांडू भी उत्तराखंड की तरह ही पर्यटकों को खासा भाता है.
प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ाने में हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है.
विदेशी टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए देहरादून और पंतनगर से काठमांडू,नेपाल के लिए हवाई सेवा शुरू की जा सकती है.
इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संबंधित केंद्रीय विभाग से अनुमति प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर नेपाल से हवाई सेवा को लेकर कवायद में जुटे हैं जिसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस हवाई सेवा के बाद उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा हो सकता है.