DehradunPolitics

नरेंद्र मोदी-शाह की बैठक के लिए तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना,बोले उत्तराखंड का होगा और विकास”

आप विडियो देखियेगा :—–

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पौड़ी-गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले तीरथ सिंह रावत आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को 302669 वोटों के अंतर से हराया है।

जीत की खुशी से गदगद तीरथ सिंह रावत ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा सभी निर्वाचित भाजपा सांसदों की एक बैठक बुलायी गयी है।

जिसमें सभी सांसदों को आगे के दिशा-निर्देश दिये जायेंगें।

वो इसी बैठक में भाग लेने जा रहे हैं।

त्रकारों द्वारा उन्हें नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड से मंत्री बनाये जाने के सवाल पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ये मोदी जी को तय करना है कि वो किसे मंत्री बनाये।

जो भी होगा अच्छा होगा।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुख्य मुद्दा मंत्री बनाया जाना नही है बल्कि उत्तराखंड का विकास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार उत्तराखंड का विकास किया है।

मोदी जी उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है।

इसलिए नयी सरकार में उत्तराखंड का और अधिक विकास होना निश्चित है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!