NationalUttarakhand

केदारनाथ दर्शन से लौट रही महिला की मौत,पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आयी

रुद्रप्रयाग : पंजाब के नगर कोटला से श्री केदारनाथ के दर्शन कर लौट रही एक महिला पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के नगर कोटला की प्रमिला नामक,29 वर्षीय महिला श्री केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही थी।

तभी शाम लगभग 6 बजे,रामबाड़ा एवम लिनचोली के बीच पहाड़ी से आये पत्थर के सर पर लगने से मौत हो गयी।

एसडीआरएफ के द्वारा महिला के शव को सोनप्रयाग लाया जा रहा है ।

उनके अलावा दो अन्य श्रद्धालू चोटिल हो गए जो चलने में असमर्थ हो गए

उन्हें एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर रामबाड़ा पहुंचाया गया है।

इनसे अलग एक घटनाक्रम में एक साधू बाबा घोड़े से गिर कर घायल हो गए थे,उन्हें प्राथमिक उपचार लिनचोली में दिलाने के बाद कंडी के माध्यम से गौरीकुंड तक भेजा गया ।

एक अन्य महिला श्रद्धालु जो खराब मौसम में अपने परिवार से बिछुड़ गई थी को परिवार तक पहुँचाया ।

खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण टीम अलर्ट दशा में है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!