देहरादून : आज शुगर मिल रोड पर डोईवाला की दो महिलाओं से ठगबाज़ महिलाओं ने झांसा देकर सोने की बालियां ठग ली।
ठग महिलाओं के द्वारा स्थानीय पीड़ित महिला को 2 लाख रुपये की नकली गड्डी और रुमाल में कंकड़ थमा दिये।
आप वीडियो देखियेगा :—-
कब,कहां और कैसे हुई ठगी की ये घटना :——
दिनांक :—- 30 अप्रैल 2019
समय —-शाम 4:30बजे
स्थान:—–रविदास मंदिर के सामने शुगर मिल रोड
घटना :—स्थानीय दो महिलाओं से सोने की 2 जोड़ी बालियों की ठगी
आज शाम दयावती कश्यप पत्नी यशपाल कश्यप (निवासी देहरादून रोड़,हाश्मी फर्नीचर के पीछे वाली गली,डोईवाला) अपनी साथी महिला श्रीमति राजकुमारी (निवासी निकट पंजाब नेशनल बैंक,डोईवाला ) के साथ शुगर मिल रोड पर मंदिर जा रही थी।
अचानक एक 20 वर्षीय लड़की उनसे दिल्ली जाने का रास्ता पूछती है।
तभी कहीं से दो महिलायें आकर इस लड़की के पास 2 लाख रुपये नगद होने की बात कहती हैं कि कोई भी इस लड़की से ये रुपये लूट सकता है या इसका रेप कर सकता है।
हमें इसकी मदद करनी चाहिये।
बातों का जाल बुनते हुए उन दोनों महिलाओं ने कहा कि हम इस लड़की की कुछ रुपियों-पैसों से मदद कर देते हैं।
दयावती के मना करने के बावजूद वो बातों में उलझाकर उनकी और डोईवाला की एक अन्य महिला की कानों की सोने की कुल दो जोड़ी बालियां उतार लेती हैं।
जिसके बदले वो कपड़े में सिली हुई 2 लाख रुपये की गड्डी दिखाती हैं।विश्वास दिलाने के लिए की गड्डी असली है उनमें से एक महिला अपने मुँह से गड्डी का कपड़ा मुँह से फाड़कर एक 500 रुपये का नोट निकालकर दिखाती है।
इसके साथ ही वो महिलाएं इनकी कानों की बालियों को एक रुमाल में लपेट कर नोट की गड्डी के साथ थमाकर चली जाती हैं।
कुछ देर बाद जब दयावती कश्यप अपनी साथी महिला के साथ नोट की गड्डी और रुमाल खोलकर देखती हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
रुमाल में सोने की बालियों की जगह कंकड़ और रुपियों की गड्डी में नोट की जगह कागज़ देखकर उनके होश उड़ जाते हैं।
खबर लिखे जाने तक दयावती कश्यप अपने पुत्र मनोज कश्यप के साथ डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराने के लिए तहरीर लिख रहे थे।