
Dehradun : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि
स्वर्गीय अजीत कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी विकास नगर के द्वारा बनाया गया जो वीडियो वायरल हो रहा है
इस मामले में मृतक की धर्मपत्नी कोमल द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना विकास नगर में धारा 306 के अंतर्गत आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है
इस वायरल वीडियो में थाना विकास नगर में तैनात एक कांस्टेबल के खिलाफ भी कुछ टिप्पणियां की गई है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कांस्टेबल विकास त्यागी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए देहरादून अटैच कर दिया गया है
इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस सीओ करेंगे और अपनी रिपोर्ट एसएसपी को प्रेषित करेंगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि मृतक का अपने परिवार के साथ विभिन्न कारणों से मधुर संबंध नहीं था
आपस में मारपीट की घटनाएं होती रहती थी
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
परसों 1 तारीख को भी दोनों पक्षों में कुछ घटना घटी थी जिसको लेकर 112 के माध्यम से सूचना दी गई थी
विकास नगर थाने की चीता पुलिस मौके पर गई थी और उनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई थी
कल संभवतया मृतक के खिलाफ बेदखल की कार्यवाही की गई
उससे क्षुब्ध होकर के मृतक के द्वारा आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया गया है
इस घटना में मृतक की डेड बॉडी को रिकवर कर लिया गया है
एसएसपी देहरादून के द्वारा इस पूरे प्रकरण में तटस्थ होकर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है
क्या कहा गया वायरल वीडियो में मृतक ने
मृतक ने वायरल वीडियो में कहा कि पुलिसकर्मी के द्वारा उससे कथित तौर पर एक रकम की मांग की गयी थी